Wednesday, 23 January 2019

अमित शाह की तबीयत फिर बिगड़ी, बंगाल से वापस लौटे दिल्ली

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपनी खराब सेहत के कारण मंगलवार शाम को नई दिल्ली लौट रहे हैं. पश्चिम बंगाल के झारग्राम में निर्धारित रैली में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है. बीजेपी के नेताओं ने यह जानकारी दी. बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘अमित शाह बहुत बीमार हैं. उन्हें तेज बुखार है, लेकिन फिर भी उन्होंने यहां आज (मंगलवार) की रैली में हिस्सा लिया. स्वाइन फ्लू की चपेट में आने के बाद अस्पताल में उनका इलाज हुआ था और कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.’ घोष ने कहा कि शाह मंगलवार को नई दिल्ली लौटेंगे, क्योंकि उनके डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे खराब सेहत के कारण किसी रैली में हिस्सा नहीं लें. उन्होंने कहा, ‘यदि कल (बुधवार) उनकी तबीयत ठीक रहती है तो वह कल झारग्राम में रैली को संबोधित करेंगे.’ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शाह ने उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अन्य निर्धारित रैलियां समय पर हों. इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मालदा में रैली को संबोधित कर चुनाव अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी.

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2U7ls6A

No comments:
Write comment