अमेरिकी हैकर सैयद शुजा के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. दरअसल मंगलवार को सैयद शुजा के ईवीएम हैकिंग को लेकर किए गए दावों के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा था और एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की थी. इसके बाद अब खबर आ रही है कि चुनाव आयोग की शिकायत पर सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ECIL का दावा- कंपनी के कर्मचारी नहीं थे सैयद शुजा वहीं दूसरी तरफ ईवीएम मैन्युफैक्चर करने वाली इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) ने भी सैयद शुजा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. टाइम्स नाउ के मुताबिक ECIL का कहना है कि ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले सैयद शुजा ने कभी भी कंपनी के साथ काम नहीं किया. कंपनी ने कहा कि 2009 से 2014 के बीच सैयद शुजा कंपनी के एंप्लॉय नहीं थे. गौरतलब है कि लंदन में अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट होने का दावा करने वाले सैयद शुजा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई सनसनीखेज दावे किए थे. शुजा ने दावा किया था कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. इसके साथ ही शुजा का ये भी दावा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. शुजा ने दावा किया था कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की 2014 में हत्या इसलिए हुई थी क्योंकि वह ईवीएम में होने वाली गड़बड़ी के बारे में जानते थे. सईद शुजा ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के चुनावों में धांधली हुई थी. इस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने मुंडे का पोस्टमॉर्टम किया था. उन्होंने कहा था कि कार एक्सीडेंट में गर्दन पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई थी. लंदन में हुए इस इवेंट में सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे. इस इवेंट को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आयोजित किया था.
from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2RXQKQ9
Wednesday, 23 January 2019
चुनाव आयोग की शिकायत पर EVM हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ FIR दर्ज
You May Also Like
Sign up email newsletter to receive email updates in your email inbox!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comment