ICAI CA foundation, CPT, CA final result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ICAI CA exam की डेट्स को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक, ICAI नवंबर 2018 में हुए CA एग्जाम्स के नतीजों का ऐलान 23 जनवरी, 2019 को करने वाला है. ICAI CPT, CA Final result और CA Foundation exam रिजल्ट्स की घोषणा शाम करीब 6 बजे icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर की जाएगी. रिजल्ट से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर लॉगइन कर सकते हैं. SMS के जरिए रिजल्ट जानने के लिए, उम्मीदवारों को टाइन करना होगा, 'CAINTER (space) 06 Digit Roll No.' उदाहरण के तौर पर 'CAINTER 778900' और इसे 58888 पर भेजना होगा. कैसे देखें रिजल्ट - उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. - इसके बाद रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर PIN नंबर एंटर करना होगा. - इसके अलावा उम्मीदवार अपनी ई-मेल और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्टर करना होगा.
from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2RFsvXu
Tuesday, 22 January 2019
ICAI CA Results 2018: कल आ रहा है रिजल्ट, SMS के जरिए ऐसे करें चेक
You May Also Like
Sign up email newsletter to receive email updates in your email inbox!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comment