Tuesday, 22 January 2019

सूरत के जोड़े ने 'राफेल थीम' पर छपवाई वेडिंग कार्ड, PM मोदी ने की तारीफ

गुजरात के एक दंपति ने राफेल लड़ाकू विमान के थीम पर अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड डिजाइन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनोखेपन के लिए दंपति की प्रशंसा की है. कार्ड के एक पेज पर राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के एनडीए सरकार के फैसले को सही ठहराया गया है. सूरत के दंपति युवराज पोखरना और उनकी होने वाली दुल्हन साक्षी अग्रवाल को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी ने कार्ड पर लिखी सामग्री को ‘सरल’ बताया और कहा कि इसने उन्हें देश के लिए और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. युवराज और साक्षी की शादी आज यानी 22 जनवरी को होनी है. सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए युवराज पोखरना ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का पत्र मिला है. उन्होंने बताया कि उस पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, ‘युवराज और साक्षी की शादी की खुशी के अवसर पर पोखरना परिवार को हार्दिक बधाई. मेहमानों को भेजे गए शादी के निमंत्रण पत्र की एक अनूठी चीज पर मेरा ध्यान गया. इसकी सामग्री की सरलता राष्ट्र के प्रति आपकी चिंता और प्यार को दर्शाती है. इससे मुझे अपने देश के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.’ चिट्ठी के अनुसार पीएम मोदी ने दंपति को अपने संदेश के तौर पर लिखा, ‘सुखी और समृद्ध जीवन के लिए दंपति को शुभकामनाएं और आशीर्वाद.’

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2HojiOD

No comments:
Write comment