Tuesday, 25 April 2023

GT vs MI: मिलर-अभिनव की किलर पारी, राशिद-अहमद का चमका 'नूर', घर में 2 मैच गंवाने के बाद जीती गुजरात टाइटंस

GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मुंबई की जीत 208 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई. गुजरात के लिए नूर अहमद ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए. इससे पहले, डेविड मिलर ने 46 और शुभमन गिल ने 56 रन की पारी खेली थी. ये गुजरात की 5वीं जीत है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/PebYWQ2

No comments:
Write comment